खगौल मे ताज एकता कमेटी ने निकाला जुलूस ए मोहम्मदी
खगौल। सोमवार को खगौल मे तीन जगहो से जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस का आयोजन किया गया। इस जुलूस में बढ़ चढ़कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेते हुए मोहम्मद साहब का नाम लिया।वही ताज एकता कमेटी, निम तल्ला रोड खगौल की ओर से धूमधाम एवं खुशियों के बीच पैगंबर साहब की जयंती मनाई गई। खगौल में जगह-जगह पर हर्ष उल्लास का माहौल के साथ पैगंबर मोहम्मद साहब के जयंती के अवसर पर जुलूस मे लोग सड़कों पर देखें। इस मौके पर ताज एकता कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू को एवम संयोजक चंदू प्रिन्स सचिव मोहम्मद गुड्डू ने बताया कि हर साल पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती मनाई जाती है और पूरे खगौल में खुशियों का माहौल होता है।
इस मौके पर लोग एक दूसरे को केक और हलवा खिलाकर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन बधाई भी देते नजर आए। वह इस जुलूस में खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ जुलूस रूट में नजर आए। यह जुलूस सुबह 9 निकल गई थी जो चिकटोली रोड निमतल्ला रोड मोती चौक थाना रोड होते हुए लाल चौक होते हुए वापस अपने जुलूस स्थान पर लौट गए।
जगह-जगह पर जुलूस में पुलिस बल की निगरानी थी। इस मौके ताज एकता कमिटी सदस्य सचिव मोहम्मद गुड्डू , सदस्य मोहम्मद बादल, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद सोनू,मोहम्मद सद्दाब, मोहम्मद नसीम, आदम परवेज,शोएब कुरैशी,मोहम्मद रजिया, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद सुल्तान आईटीआई, मोहन पासवान,ओम नंदन तिवारी,टुनटुन यादव, मोहम्मद गोल्डन, आकाश यादव, संयोजक चंदू प्रिन्स सहित हिंदू मुस्लिम भाई ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।