National

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर माले ने निकाला मार्च

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ में भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर मार्च निकाला। वही सामंती ताकतों संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया। भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया कि लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ फांसी वादी हमला के खिलाफ शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारो की प्रासंगिकता और बढ़ गया है. इसलिए 23 मार्च को सहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सिंह के शहादत दिवस पर इसापुर पुल से 11 वजे दिन में मार्च करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

add office
5 people raped a minor girl for two days by picking her up from the National Highway

इस मौके पर माले ने छात्र नौजवान भगत सिंह को मानने वाले नागरिक बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि आज देश में लोकतंत्र संविधान पर फासीवादी ताकतों के द्वारा लगातार हमला जारी है,ऐसे में अब घर में बैठने का समय नहीं है। अब घर से बाहर निकल कर रोड पर प्रतीवाद करते हुए 2024 लोक सभा चुनाव में फांसी वादी साम्प्रदायिक ताकतों को देश के संत्ता से भगाने का संकल्प लेंने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button