धर्म प्रेमी संघ की ओर से शिव के मरवा के गीतो पर झूमि महिला
खगौल I महाशिव रात्रि के अवसर पर धर्म प्रेमी संघ राम लखन लाल ठाकुर बाड़ी मंदिर, लाल चौक खगौल की ओर से भगवान शिव- पार्वती की शादी को लेकर सरगर्मी तेज हो गई । मंगलवार को पांच लोगों ने मिलकर , शिव -पार्वती विवाह के लिए भव्य मरवा का निर्माण किया है । इस मौके पर महिलाओं ने विवाह गीत गाते हुए नजर आई l वहीं प्रसाद के रूप मे दाल -पूरी, सब्जी खीर, बुनिया, चावल- दाल, सब्जी आदि का वितरण भी किया गया l जिसमें काफी भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया । प्रसाद ग्रहण करने के बाद शिव की बारात में जोर जोर से लग गए।

शिव की बारात की तैयारी करने वालों में वार्ड पार्षद रेखा देवी, जूली शाह, पूजा कुमारी,प्रिया कुमारीलगी रही। ताकि शिव की बारात में कोई कमी ना हो, वहीं दूसरी ओर धर्म प्रेमी संग के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू एवं व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स ने बताया कि राम लखन लाल ,लाल चौक स्थित ठाकुर बारी मंदिर से बुधवार को बैंड बाजे व नगारे की धुन पर भगवान शिव की भव्य बारात निकलेगी l जिसमें अनेक झांकी का भी प्रदर्शन किया जाएगा l इस आयोजन मे योगदान देने वालों में भाग में धर्म प्रेमी संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार बिट्टू व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स , पूर्व पार्षद देवेंद्र कुमार उर्फ घुट्टक ,शंकर कुमार, संतोष कुमार पाल,, सुनील कुमार, अजय कुमार यादव, शंकर कुमार, अभय कुमार यादव, रंजन कुमार, विकाश कुमार, राजेश यादव,गोपी कुमार नागवंशी, नवीन कुमार, खगौल के तमाम गणमान्य व्यक्ति भी भरपूर योगदान कर रहे है। ताकि शिव की बारात भव्य से निकाला जा सके ।