- बेमौत मारा गया महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा
खगौल। शुक्रवार के अगले सुबह दानापुर रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड के पास पति-पत्नी है ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। मृतक पति-पत्नी के पहचान आदमपुर निवासी राजेश्वर प्रसाद का पुत्र 33 वर्षीय सुमन कुमार कुमार एवं बहू पूजा कुमारी के रूप में की गई। मृतक पूजा के गर्भ में एक शिशु पल रहा था जिसकी मौत इस दुर्घटना मे ही हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक सुमन कुमार ने पहली शादी हाजीपुर में की थी वही पूजा कुमारी इसकी दूसरी पत्नी थी। पैसे से मृतक ट्रक ड्राइवर था और वह पराया किसी न किसी बात को लेकर आदमपुर मे रह रहे हैं अपने भाइयो से झगड़ा रहता था। मृतक चार भाई है आप चारों भाई ट्रक ड्राइवर का ही काम करते है। अभी तक इस आत्महत्या के पीछे कारणों का पता नही चल पा रहा है। इस संबंध में दानापुर रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि 553/40 डाउन के पास दो व्यक्ति का बॉडी पड़ा है। जीआरपी पुलिस ने दोनो शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया है मृतक के पत्नी के गर्भ में एक शिशु भी पल रहा था जिसकी इस दुर्घटना में मौत हो गई है। रेलवे यार्ड दानापुर के पास से पुलिस ने एक पुरुष एवं उनकी पत्नी पूजा कुमारी साथ ही पूजा कुमारी के गर्भ शिशु की मृत्यु किसी अज्ञात गतिमान ट्रेन के चपेट में आ जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता हैं।