BiharCrimeLife StylePatnaTravel
महिला बोगी मे एवम विकलांग बोगी मे चेकिंग अभियान मे 66 लोग गिरफ्तार
खगौल। सोमवार को दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दानापुर आर पी एफ वेंकटेश कुमार के नेतृत्व मे अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार करने वाले व्यक्ति ,
महिला बोगी में यात्रा करने वाले यात्री एवम विकलांग बोगी में यात्रा करते यात्रियों के विरुद्ध उप निरीक्षक विमल कुमार आरक्षी राजेश चौबे एवम अन्य स्टाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर 66 व्यक्तियो
को हिरासत में लेकर आर के न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जहां डंडा अधिकारी द्वारा जुर्माना वसूलते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बतलाया कि महिला बोगी एवम विकलांग बोगी में अधिकृत यात्रियों को हो रही असुविधा के मद्देनजर एवम रेल लाइन पार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।