- 224 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, 13 मई को आएंगे नतीजे
बेंगलुरु। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, जिसके परिणाम आगामी 13 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की झड़प के अलावा यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक राज्य में 65.69 प्रतिशत मतदान हुए।मैसूर क्षेत्र में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान प्रतिशत देखा गया है।
मैसूर में औसतन 75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में फिर से औसत 50 प्रतिशत के साथ सबसे कम रहा है। तटीय क्षेत्र 72% के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जिसमें उडुपी में 74%, दक्षिण कन्नड़ में 70% और उत्तर कन्नड़ में 68% मतदान हुआ। कित्तूर कर्नाटक का औसत 68% रहा, जिसमें बागलकोट में 70%, बेलगाम में 68%, विजयपुर में 62%, धारवाड़ में 63%, गडग में 69% और हावेरी में 73% मतदान हुआ है।