Bihar

प्रसूति महिला की महिला की मौत, बच्चा सुरक्षित के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

फुलवारी शरीफ । एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान फुलवारी शरीफ के बेऊर थाना के बेतौरा गांव की निवासी रौशन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी मुस्कान देवी की डिलीवरी के समय मौत हो गई । जबकि बच्चा ठीक है मृतका के पति रौशन कुमार उर्फ गब्बर ने अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगते हुए कहा है की उसकी पत्नी को ओवरडोज दवा देने के चलते मौत हो गई। इसके लिए पूरी तरह हॉस्पिटल में इलाज करने वाले डॉक्टर जिम्मेवार हैं। प्रसूता ने दम तोड़ दिया लेकिन इस दौरान महिला ने जो बच्चा जन्म दिया वह सुरक्षित है।बच्चे का इलाज परिजनों द्वारा दूसरे अस्पताल में करबाया जा रहा है।
वहीं महिला की मौत के बाद इलाज मैं लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत हो जाने के घंटों बाद तक अस्पताल वालों ने नहीं बताया कि महिला की मौत हो गई है । मौत के बावजूद महिला को घंटों अस्पताल में रुपए के लालच में वेंटीलेटर पर होने की जानकारी देती दी गई । मौत का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित परिवार के कई महिला सदस्य उसे देखने अंदर पहुंच गए। जहां महिला की सांसे थमी देख रोने बिलखने लगे। इतना ही नहीं महिला की मौत के उसके शव को परिजनों को सौंपने में भी घंटो आनाकानी की गई।


बेऊर थाना के बेतौरा निवासी रोशन कुमार उर्फ गब्बर ने बताया कि उसकी पत्नी मुस्कान देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद शनिवार को शाम में पटना के पटेल नगर इलाके में होली प्रॉमिसेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां बच्चे के जन्म के बाद रविवार की देर रात तक उसकी पत्नी अस्पताल में पति समेत कई परिजनों से मुलाकात की और सब कुछ ठीक ठाक बताया। सोमवार को सुबह से ही अस्पताल में परिजनों को प्रसूता मुस्कान से मिलने नहीं दिया जा रहा था जिसके बाद लोगो परेशान हो गए। जब अस्पताल वालों से महिला के परिजनों ने मुलाकात करने देने एवं उसके इलाज के बारे में अद्यतन जानकारी देने की बात करने लगे तो कहा गया कि स्थिति अब गंभीर बनी हुई है, महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया है , इसलिए अभी किसी से मुलाकात नहीं कराई जाएगी । मृतका के पति रोशन ने बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे जब उसके परिवार के कई महिला सदस्य जबरन महिला के रूम में जाकर देखी तो उस महिला का सांसे थम चुकी थी । इसके बाद अस्पताल में रोना पीटना मच गया। वही जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंचने लगे और हंगामा शुरू हो गया। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने और रुपए जमा कराने के बाद ही महिला के डेड बॉडी को सौंपने की बात कही तो लोग भड़क गए।परिजनो का कहना था कि करीब डेढ़ लाख जमा करा दिया उसके बावजूद शव देने के लिए और पैसे की मांग की जा रही है। हो हंगामा और मीडिया को बुलाने की बात जानकर अस्पताल प्रशासन ने महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया। वही महिला के द्वारा जन्म दिया गया बच्चा को कंकड़बाग में डॉक्टर इलाज के लिए रखा गया है।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply to Shalin Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button