खगौल। खगौल थाना क्षेत्र के लेखा नगर मोड़ के पास शुक्रवार को सगुना मोर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद डाला। वहीं ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस एवं आसपास के लोगों ने तीनों युवकों को तत्काल सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मठिया पुर निवासी विंदेश्वरी राय के 18 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर राय के रूप में की गई। वहीं दोनों घायल युवक विक्की कुमार एवं विशाल कुमार का इलाज अभी भी चल रहा है। दोनों युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मठियापुर का रहने वाला 18 वर्षीय नंदकिशोर,19 वर्षीय विक्की एवं 18 वर्षीय विशाल तीनों दोस्त मठियापुर से दानापुर स्टेशन की ओर जा रहे थे। लेखा नगर मोर पहुंचने के बाद मोटरसाइकिल चला रहे नंदकिशोर ने अपनी बाइक दानापुर स्टेशन जाने वाले रास्ते में घुमाना चाहा। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और भाग निकला। इस संबंध में अपर ट्रैफिक थाना प्रभारी रवि पासवान ने बताया है कि मृतक नंदकिशोर राय के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनो के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस इस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई है।