सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ होम्योपैथी के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह का जन्मोत्सव मनाया गया
फुलवारी शरीफ अजीत । होम्योपैथी चिकित्सा जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ होम्योपैथी, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह का जन्मोत्सव आज जी.डी. मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, फुलवारी शरीफ के प्रांगण में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर बिहार यूनिवर्सिटी के डीन डॉ भरत सिंह, गया स्थित डॉ आर.बी. सिंह होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार, डॉ यू.के. वर्मा, डॉ प्रवीन प्रभात और डॉ रजत द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और चिकित्सकगण ने डॉ रामजी सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया।

डॉ रामजी सिंह के जीवन और कार्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की.