BiharCrimePatna

दो माह पहले हुई थी महिला की मौत मामले में परिजन इंसाफ के इंतजार में

पटना के संपतचक बैरिया निवासी एक महिला शोभा देवी की मौत के 2 माह बाद भी परिजनों को अब तक इंसाफ नहीं मिला है. परिजन इंसाफ की आस लगाए बैठे हैं. परिजनों ने बताया कि महिला शोभा देवी बीमार रहा करती थी और उसी दौरान पड़ोस के लोगों से झगड़ा विवाद हुआ था. पड़ोस के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी .उसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. महिला के पति सुबोध कुमार एक मामले में जेल में बंद है. वही शोभा देवी की मौत के बाद उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हिमांशु कुमार रिया कुमारी निमृत कुमारी अपने दादा उमेश राय दादी सुनैना देवी के भरोसे किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं.मामला पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत चक बैरिया का है जहां दो पक्षों में मारपीट में घायल एक महिला शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो जाती है. परिजन के द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और कुछ दिन इलाज के बाद महिला की मौत हो जाती है . हालांकि डॉक्टरों ने महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात की जाए तो उसमें भी हार्टअटैक ही बताया गया है. वही परिजनों का साफ कहना है कि उस दिन के जबरदस्त मारपीट की वजह से ही महिला की मौत हुई है. इस मामले को लेकर गोपालपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी.इस मामले में अबतक किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई.

परिजनों ने मांग किया है कि इस केस में संलिप्त सभी लोगों पर उचित जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि आरोपित के उपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है जिसमें सुजीत कुमार जो कि मृतक के देवर हैं उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसका संख्या 233/21 है वही बैरिया के ही रहने वाली दलित महिला ने भी एक केस दर्ज करवाया था। जिस केस का संख्या281/18 है। वही बेरिया के ही रहने वाले सोनू कुमार ने एक मामला दर्ज करवाया था । जिसकी संख्या752/14 एक वकील के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की थी जिसका केस संख्या 03/13 है । इनके साथ ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक महिला के साथ मारपीट करने वाले लोग पहले से ही घरों में घुस घुस कर मारपीट करते आ रहे हैं। और पूर्व में भी घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप उनके ऊपर लग चुका है पर थाने में इन पूरे मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
इस मामले में बातचीत करने पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मामला अभी अनुसंधान के क्रम में है इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से महिला की मौत बताया गया है, लेकिन विसरा की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है . विशरा का रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button