BiharPatna

बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने कई बीघा खेत मे खड़ी फसल जलाया

परसा बाजार के खडीहा गांव की घटना

किसान परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़

फुलवारी शरीफ,अजीत। राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के खडीहा गांव में बिजली तार से निकली चिंगारी ने गेहूं की खड़ी फसल पर कहर बरपाया है। कई बीघा तैयार गेहूं की खड़ी फसल आग मे जलकर राख हो गई। पछुआ हवा के झोंके ने आग को विकराल रूप धारण करा दिया और देखते-देखते चंवर मे गरीब किसान परिवार की खून पसीने से उपजाया हुआ तैयार फसल धू धू कर जलने लगी और ग्रामीण चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए।

Advertisement

जब तक दमकल की गाड़ी को सूचना देकर बुलाया जाता तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। अगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास , शरीफा मांझी और अन्य लोग पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी ली। भाकपा माले ने पीड़ित परिवार को सरकार से आपदा सहायता मुआवजा दिलाने की मांग किया है। गांव वालो ने बताया कि मंटू शाह के 1 बीघा के और श्रीमन मिस्त्री के एक एकड़ 5 कट्ठा गेहूं के फसल जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के तार से निकले शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल मे आग लगी है। वही इस अगलगी मे गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने के बाद पीड़ित परिवार के घर के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। कर्ज लेकर उपजाया हुआ फसल तैयार होने के बाद आग की भेंट चढ़ गया, जिससे पीड़ित परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

small one rupee coin unannounced
small one rupee coin unannounced

मंटू शाह के परिवार वालो ने बताया कि कई वर्षों से भाकपा माले से उनका परिवार जुड़ा हुआ है। अब जब फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास भाकपा माले पार्टी के हैं। ऐसे में उन लोगों को उम्मीद है की सरकार से जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जाएगा। गांव वालो ने बताया कि विधायक और सांसद को आग लगी की जानकारी दी गई है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के आंसू पोछने नहीं पहुंचे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button