- एयरपोर्ट डायरेक्टर के मोबाइल पर मिली तह धमकी
- जांच के लिए रोकी गई उडानें, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
पटना। राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया। पूरे एयरपोर्ट की स्कैनिंग की गई। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की गई। दरअसल, बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश के मोबाइल पर ये धमकी मिली थी। उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। युवक से कुछ सेकंड ही फोन पर बात हुई। इसके बाद फोन कट गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस कॉल के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच हड़कंप मच गया।
धमकी भरे कॉल की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ और पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई। बम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी की गई। इससे पहले जुलाई 2022 में पटना एयरपोर्ट से उड़ान भर रही एक फ्लाइट में यात्री ने बम होने का दावा किया था। इसके बाद फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोक दिया गया था। फ्लाइट को ग्राउंडेड किए जाने के बाद उसकी तलाशी ली गई थी। लेकिन यात्री के दावे के मुताबिक फ्लाइट से बम बरामद नहीं हुआ था। बम होने का दावा इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-2126 में सवार यात्री ऋषि चंद सिंह ने किया था। जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर पूरे विमान की तलाशी ली गई थी। बाद में बम न मिलने के पर पुलिस ने ऋषि चंद सिंह को हिरासत में ले लिया था। यह देख मामला गंभीर होने की बात सामने आने लगी। जब इस बारे में एयरपोर्ट पर पटना पुलिस और अथॉरिटी के लोगों से सवाल किया जाने लगा तो जवाब मिला कि मॉक ड्रिल चल रही है। हर महीने सीआईएसएफ की टीम मॉक ड्रिल करती है, वही आज भी चल रही है। एसएसपी ने धमकी के मामले को स्पष्ट कर दिया। अब कॉल करने वाले की पहचान की जा रही है। जांच चल रही है कि कॉल किसने और किस जगह से किया था।
One Comment