BiharENTERTAINMENTGayaHEALTHLife StyleNationalPatnaरोजगार

राम प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन मे इंटरनेशनल नर्सेज दिवस आयोजित

गया। गया के शेरघाटी घुज्जी में स्थित राम प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन मे इंटरनेशनल मे  इंटरनेशनल नर्सेज दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर  डा.नीतीश कुमार दांगी एवं चीफ गेस्ट आकाश सर मैं संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर नीतीश कुमार दांगी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को इंटरनेशनल नर्सेज दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन के महत्व को समझाया साथ ही फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के मार्गदर्शन पर चलने की सलाह भी दिया।

मौके पर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने इंस्टीट्यूट स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपने अच्छे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाई के साथ प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिग आन्दोलन का जन्मदाता माना जाता है। दया व सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” के नाम से प्रसिद्ध हैं। इनका जन्म एक समृद्ध और उच्चवर्गीय ब्रिटिश परिवार में हुआ था।

लेकिन उच्च कुल में जन्मी फ्लोरेंस ने सेवा का मार्ग चुना । नर्सों की प्रशिक्षिका के तौर काम रही फ्लोरेंस नाइटेंगल रात को भी लालटेन लेकर घायल सैनिकों की देखभाल के लिए निकल जाती थी। जिसके कारण उन्हें दीपक वाली महिला(The lady with the Lamp) कहा जाने लगा।

 फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 1820 एवं उनकी मृत्यु 1910 मे हुई थी। एक ब्रिटिश नर्स, समाज सुधारक और सांख्यिकीविद् थीं जिन्हें आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने जो समाज में अपनी सेवा भाव या समर्पण की भावना नर्सिंग के क्षेत्र में दिखलाया और अपनी पहचान बनाई।

डीआर नीतिश कुमार दांगी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि इस इंस्टीट्यूट से निकालकर आप लोग भी  मरीजों की सेवा भाव में अपना नाम कमाएंगे और अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहेंगे। इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य लोग मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button