गिरिराज सिंह के बयान पर R J D के प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया
पटना से एस आलम कि रिपोर्ट
Patna। गिरिराज सिंह के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अपने विभाग और कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से काम नहीं करने वाले गिरिराज सिंह जी हर मामले को नफरत और राजनीतिक दृष्टि से प्रस्तुत करते है, यह कही से उचित नहीं है।

उन्हे यह बताना चाहिए की भारत की बहादुर बेटी जिसने अपने शौर्य ,अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर भारत का मान बढ़ाने का कार्य किया कर्नल सौफिया कुरैशी पर जिस तरह से भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने बयान दिया उसपर ये एक शब्द भी क्यों नहीं बोलते है।

इससे ही स्पष्ट होता है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है और इसके लिए अनर्गल प्रलाप गिरिराज सिंह जैसे नेताओं से करवा रही है। और कांग्रेस पार्टी पर इस तरह का बयान भारत सरकार के मंत्री के द्वारा दिया जाना कहीं से उचित नहीं है, ऐसे बयान को कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता है।