Bihar
विदेशी शराब के साथ तीन विक्रेता गिरफ्तार
खगौल। खगौल पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तीन विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विक्रेता नौबतपुर का रहने वाला विशाल कुमार,आकाश कुमार एवं गौरव कुमार है। इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि खगौल के घिरनी चौक के पास से पुलिस की गस्ती गाड़ी गुजर रही थी। चौक के पास तीन लोगों को संदिग्ध अवस्था में झोला ले जाते हुए देखा गया। पुलिस गश्ती कर रहे स अ नि सुरेन्द्र सिंह ने जब तीनों को रुकने को कहा तो तीनों भाग खड़ा हुए। पुलिस बल के सहयोग से तीनो को खदेड़ कर पकड़ा गया। जब पुलिस ने तीनो युवकों के झोले की तलाशी ली तो तीनो के झोले से 68 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ के बाद तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।