Life StyleNationalTechWorld

सड़क सुरक्षा पर इंश्योरेंस कंपनी के सर्वे में खुलाशा : सबसे खराब ड्राइविंग वाले देशों में भारत चौथे नंबर पर

नई दिल्ली। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि खराब ड्राइविंग वाले देशों के सूची में भारत का नाम भी शामिल हुआ है।  सड़क सुरक्षा पर इंश्योरेंस कंपनी कंपेयर द मार्केट ने एक सर्वे किया है, जिसमें कंपनी ने यह देखा कि किस देश के लोग सबसे सुरक्षित और कहां सबसे खतरनाक तरीके से ड्राइविंग कर रहे हैं। कंपनी ने इस मामले में 50 देशों में यह सर्वे किया।

add office
Father donated kidney and eye of deceased son

कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में कहा गया है कि दुनिया का थाईलैंड ऐसा देश है, जो ड्राइविंग के मामले में सबसे खराब है। दूसरे नंबर पर पेरू है। यहां के ड्राइवर असुरक्षित तरीके से ड्राइविंग करते हैं। यही वजह है कि इस देश को सबसे खराब देशों की सूची में टॉप स्थान पर रखा गया है। ड्राइविंग के मामले में सबसे खराब देशों की दूसरे स्थान पर है। इस देश में भी ड्राइवर खतरनाक तरीके से गाड़ियां चलाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। वहीं, कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि खराब ड्राइविंग वाले देशों की सूची में लेबनान का तीसरा स्थान है। सबसे खराब ड्राइविंग वाले देशों की सूची में भारत का चौथा स्थान है। यहां पर सड़क पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने, सड़क से जुड़े अन्य कारक व ड्राइविंग कौशल जैसे कारणों की वजह से सड़क दुर्घटना पाई जाती हैं। इस सर्वे में भारत को 2.34 अंक मिले हैं।

सुरक्षित ड्राइविंग में जापान टॉप पर

कंपेयर द मार्केट द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया है कि सबसे सुरक्षित वाले देशों की सूची में जापान पहले पायदान पर है। यहां के लोग सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग करते हैं। सर्वे में जापान को 4.57 अंक मिले हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर नीदरलैंड ने जगह बनाई है। तीसरा स्थान नॉर्वे को मिला है, जबकि चौथे स्थान पर एस्टोनिया ने जगह बनाई है। टॉप 5 की सूची में अंतिम पायदान पर स्वीडन जगह बनाने में सफल रहा है। मालूम हो कि कंपनी ने सर्वे के दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, सड़क, स्पीड, शराब व अन्य कारकों को शामिल किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button