B C A के छात्र ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
दानापुर। रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर स्थित लॉज मे रहने वाला बीसीए का एक छात्र ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक छात्र की पहचान आरा जिला के रहने वाले शिवम कुमार के रूप में की गई।मृतक शिवम कुमार बीसीए का द्वितीय वर्ष का छात्र था। बताया जाता है कि मृतक शिवम के कमरे से दो दिन पूर्व लैपटाप चोरी हो गया था, जिसको लेकर शिवम के मां-पिता ने फटकार लगाया था।
माता-पिता के फटकार के कारण शिवम डिप्रेशन में चल गया था। जिस समय शिवम लॉज में फांसी लगाया था, उस समय उसके दोस्त नही था। सूचना मिलने के बाद दोस्त आया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। इस संबंध मे रूपसपुर थाना प्रभारी रणविजय कुमार ने बताया कि बीसीए के छात्र शिवम कुमार ने कमरे में पंखे के हुक से गले में फंदे लगाकर आत्महत्या किया है। मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दिया गया है।
छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के कारण का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजे दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है.मृतक के परिजनो आने के बाद हि इस आत्महत्या के पीछे कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस अपने स्तर से हर एक बिंदु पर छानबीन कर रही है।