BiharCrimeNationalPatna

तमिलनाडु मामले की जांच के लिए पहुंची बिहार की टीम

  • ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी. के नेतृत्व में भेजे गए हैं तीन  अधिकारी

पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर विपक्षी दल भाजपा के तल्ख तेवर देख बिहार सरकार ने जांच के लिए टीम को आज रवाना कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद हालात का जायजा लेने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी. के नेतृत्व में स्पेशल टीम आज तमिलनाडु के लिए रवाना हो गई। सरकार के द्वारा भेजी गई 4 सदस्यीय टीम में से 2 मूल रूप से तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं। इनके जाने से वहां भाषा की दिक्कत नहीं आएगी और बातों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा। तमिलनाडु पहुंचने के बाद स्पेशल टीम हालात का जायजा लेगी और सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी।

ma-malti-niwas-1

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम में बाला मुरूगन डी. के अलावा राजेश कुमार स्पेशल सेक्रेटरी, श्रम विभाग, पी कन्न, आईजी समेत 4 अधिकारियों की टीम हवाई मार्ग से तमिलनाडु के लिए रवाना हुई है। स्पेशल टीम की रिपोर्ट के बाद ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी। पटना एयरपोर्ट से तमिलनाडु के लिए रवाना होने से पहले बाला मुरूगन डी. ने कहा कि अभी वह जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे। फिर सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजेंगे। उनके साथ तीन और अधिकारी तमिलनाडु के लिए रवाना हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या और उन पर जानलेवा हमले को लेकर बिहार की सियासत पिछले कई दिनों से गरमाई हुई है। बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी दल भाजपा स्पेशल टीम भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर रही थी। पहले तो सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की जन्मदिन पार्टी में केक काटकर बिहार पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूरे मामले को झूठा और भ्रामक बताया था। सदन में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह पुराना है। उसमें बिहार और झारखंड के मजदूर आपस में लड़ रहे हैं। तेजस्वी के इस बयान के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा के अंदर जोरदार हंगामा किया और सदन से बाहर निकल गए। इसके बाद में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में जाकर उनसे मुलाकात की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्दी बिहार की एक टीम तमिलनाडु जाकर बिहारी मजदूरों की स्थिति का आकलन करेगी।

बिहार के लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं नीतीश कुमार, बोले – तमिलनाडु के सीएम से हुई है बात

तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे हमले की जांच करने और उन्हें सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजी गई  चार सदस्यीय टीम वहां पहुँच गई है। इधर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बिहार के लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता पूर्वक हमला किया जा रहा है। इसपर उन्होंने कहा कि जब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा हो रहा है तो उसी समय मैंने तुरंत इस मामले में जांच का आदेश दिया।

add-office-1-3

अब हमने 4 सदस्य टीम बनाकर तमिलनाडु भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार से बात की तो उन्होंने कहा कि आप बिहार से टीम भेज दीजिए। जिसके बाद आज मैंने टीम  भेज दिया है। इस टीम में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन शामिल हैं।  टीम तमिलनाडु पहुंच कर पूरे मामले की सघन जांच करेगी और उन लोगों को मदद करेगी जो बिहार लौटना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हिंसा के मामले में तेजस्वी यादव के दावे पर उनकी सरकार ने ही भरोसा नहीं जताया है। तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि तमिलनाडु में बिहारियों पर कोई हमला नहीं हुआ। भाजपा झूठा अफवाह फैला रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button