- सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अफाक अहमद को दिलाई शपथ
पटना। विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य अफाक अहमद को बुधवार को शपथ दिलाई गई। एक सादे समारोह में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अफाक अहमद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार अफाक आलम ने जीत हासिल की थी।
उपचुनाव में जन सुराज समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद को अप्रत्याशित जीत मिली थी। अफाक ने केदार पांडेय के निधन से खाली हुए इस सीट पर उन्होंने उनके पुत्र और महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 674 मतों से हराया था। अफाक को मिली जीत को बिहार में प्रशांत किशोर के जन सुराज के राजनीति में बड़ी जीत के तौर पर देखा गया। पश्चिम चंपारण के बेतिया के रहने वाले अफाक अहमद ने आमना उर्दू हाई स्कूल में 35 वर्षों तक सेवा दी थी। बाद में वे वीआरएस लेकर सेवानिवृत हुए। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में प्रशांत किशोर के साथ मिलकर चलने का काम किया। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में अफाक ने अपनी जीत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया।
अफाक को शपथ दिलाने के बाद उन्हें सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। चुनाव में न सिर्फ अफाक ने जीत हासिल की बल्कि उन्होंने बड़े बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया। महागठबंधन ने केदार पांडेय के बेटे आनंद पुष्कर को उम्मीदवार बनाया था। वहीं भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा। जबकि जयराम यादव और आफाक अहमद निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे। अफाक ने जहां प्रथम वरीयता के मतों से ही जीत हासिल कर ली। वहीं भाजपा के धर्मेन्द्र सिंह कहीं नहीं टिक पाए। इतना ही नहीं पूर्व विधान पार्षद केदार पांडेय जिनकी सीटिंग सीट थी, उनके बेटे आनंद पुष्कर की भी हालत पतली कर दी। अब अफाक के विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने से उन्होंने बिहार में जन सुराज की राजनीतिक पारी को पहचान दे दिया है। अफाक ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि सदन वे किस पक्ष को समर्थन करेंगे। यानी सत्ताधारी नीतीश सरकार के पक्ष में रहेंगे या फिर विपक्षी दल भाजपा के साथ रहेंगे इसे लेकर अफाक ने चुप्पी साध रखी है।