BiharLife StylePatnaPOLITICS

स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली गई जागरुकता रैली, साफ-सफाई का दिया संदेश

फुलवारी शरीफ,अजीत। नगर विकास विभाग के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा के तहत बुधवार को जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में नगर परिषद की स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यो व सफाई प्रेरको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जागरुकता रैली को नगर परिषद सभापति आफताब आलम ने रवाना किया और स्वयं चेयर मैन आफताब आलम भी महिलाओं के स्वक्षता के प्रति लोगो को जागरूक करने वाली रैली में शामिल भी हुए। इस दौरान लोगो से स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान मे शामिल होने की अपील की गई।

small one rupee coin unannounced
small one rupee coin unannounced

चेयरमैन आफताब आलम ने बताया की नगर परिषद एव महिलाओ के एक समूह ने नगर परिषद के चौहरमल नगर कन्हैया नगर और आसपास के इलाके मे भ्रमण कर लोगो से साफ सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया । हमे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की विशेष आवश्यकता है। स्वच्छ वातावरण में ही मानव का चहुमुखी विकास संभव है। साथ ही आम लोगो से शहर को स्वच्छ बनाये रखने मे नगर परिषद को मदद करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषण के बढ़ते खतरे और कई तरह की बीमारियो से आम जनता को बचाने के लिए उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देने के लिए मशाल रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई बेहद जरूरी है एव कूड़ा कचरा जहां-तहां नही फेंकना चाहिए । स्वच्छता साफ-सफाई सबकी जिम्मेदारी है इसी मे हर वर्ग के लोगों की भागीदारी बढ़-चढ़कर होनी चाहिए । इस अवसर पर सीएमएम गुलशन ख़ातून , पर्यावरण पदाधिकारी सबा सिद्दीक़ी एव सुभद्रा देवी ,इन्दु देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button