दानापुर। शुक्रवार को दिनदहाड़े रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर नहर रोड के चुल्हाईचक के पास दो बाइक पर 4-5 सवार अपराधियों ने कार सवार भाजपा नेता, जमीन कारोबारी व बिल्डर आलोक शर्मा को पांच गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम दे बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए रूपसपुर नहर की ओर फरार हो गए । अचानक गोलियों को आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई । सूचना मिलने के बाद रूपसपुर पुलिस घटनास्थल पर से चार खोखा बरामद किया है। बिल्डर की मौत की खबर मिलते ही परिजन चीत्कार कर उठे और मौर्य विहार कॉलोनी मे सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि आलोक शर्मा शाम के करीब चार बजे घर से अपनी कार से पटना जा रहे थे।
चालक उनकी गाड़ी चला रहा था। रूपसपुर नहर रोड के चुल्हाईचक के पास दो बाइक पर 4-5 सवार अपराधियों ने कार को रूकवा कर कार में बैठे बिल्डर आलोक पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दीया। बिल्डर आलोक को पांच गोली लगी है। जबकि अपराधियों ने कार चालक को कुछ नहीं किया। कार का ड्राइवर इसकी सूचना तुरंत बिल्डर के परिजनों को देते हुए कार में लहूलुहान बैठे आलोक को तुरंत पारस अस्पताल लेकर पहुंच गया। जहां चिकित्सक ने बिल्डर को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध मे रुपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है। आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार अपराधियों की पहचान की जा सके। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों के बारे में परिजनों ने अभी तक कुछ नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद से जोड़ कर जांच की जा रही है।
छह माह पूर्व मृतक के दोस्त की हुई थी हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि छह माह पूर्व मृतक आलोक के दोस्त व बिल्डर मंटू शर्मा को खगौल लख पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। बिल्डर आलोक फुलवारीशरीफ के मौर्य विहार कॉलोनी निवासी यदुनदंन शर्मा का इकलौता पुत्र था। मृतक की मां शांति शर्मा खगौल जेएनएल कॉलेज में प्रोफेसर से सेवानिवृत्त हुई है। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।