निर्मल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार
दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
दानपुर फर्जी एग्रीमेंट बनाकर 16 लाख रूपये के जलसाली करने के मामले मे निर्मल होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्रोपर्टी डीलर आरकेपूरम स्थित बिलचंद बिहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 502 के रहने वाले शनिकांत कुमार है। यह जहानबाद थाने के घोसी के मिल्की चक्ररामपुर के मूल निवासी है। इस संबध में दानापुर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने सोमवार को कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि सिलाव के कनीय अभियंता काइपा कासिम रेड्डी ने दानापुर थाना में मामला दर्ज कराते हुए प्रोपर्टी डीलर शनिकांत कुमार पर जमीन फर्जी एग्रीमेंट बनाकर 16 लाख 60 हजार रूपये धोखाधडी करने का आरोप लगाया था। रूपये मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट व जान मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है ।
इसी मामले में पुलिस ने बीते रात गुप्त सूचना पर प्रोपर्टी डीलर शनिकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शनिकांत पर घोसी थाना में आर्म्स एक्ट व दानापुर में फर्जीवाडा करने का मामला भी दर्ज है। गिरफ्तार शनिकांत से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज व पुअनि मंजीत कुमार ठाकुर समेत पुलिस बल शामिल थे।