ट्रामा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक का घेराव किया
REPORT-SHASHANK SHEKHAR MISHRA,BIKRAM
बिक्रम।पटना जिला अंतर्गत बिक्रम पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे पटना डिविजन के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ अखिलेश कुमार को ट्रामा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्यों ने घेराव कर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा उनके वाहन के नीचे लेटकर विरोध जताया।
गौरतलब है कि पिछले 23 वर्षों से उपेक्षित ट्रामा सेंटर में चिकोत्सकीय सेवा बहाल करने की माँग को लेकर संयोजक दीपक कुमार के नेतृत्व में 584 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना बैठे है । उक्त धरना पर बैठे लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ट्रॉमा सेंटर चालु करने के लिए जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वही मौके पर पहुंचे डॉ अखिलेश कुमार के सरकारी गाड़ी के आगे जमीन पर लेटकर ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति संयोजक दीपक के साथ कई अन्य लोग नारे लगाने लगे।
जिसे काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया गया । वहीं अधिकारी ने एक माह के अंडर ट्रॉमा सेंटर चालु कराने का भरोसा देते हुये प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करवाया।
वहीं ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति के संयोजक दीपक कुमार ने कहा कि ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने का जितना जिम्मेवार यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि है उतना ही जिम्मेवार पदाधिकारी भी है। ट्रामा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार शांतिपूर्ण घेराव किए है, अगर इस पर ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं होता है तो अगले बार किसी भी पदाधिकारी को बिक्रम पीएचसी आने के लिए सोचना पड़ेगा।
इस दौरान धरना पर उपस्थित ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति के सदस्य रीना कुमारी, निर्मल कुमार, गुड्डू सिंह, नन्द भूषण, अशोक सिंह, शिव कुमार, गोपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, भोला सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।