खगौल में लग रहा है भीषण जाम, जाम छुराने मे थानेदार के छूट रहे हैं पसीने
खगौल। खगौल लख के आर ओ बी पर इन दोनों लगातार सड़क जाम का सिलसिला जारी है, और इस जाम को छुड़ाने मे थानेदार के पसीने छूट रहे है।
वही बुधवार को खगौल लख से नेऊरा खगौल मार्ग पर भीषण जाम लगा रहा। वही इस जाम को छुड़ाने मे खगौल थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ इस जाम को छुड़ाने के लिए पसीने बहाते नजर आए। इन दिनो खगौल नेऊरा रोड में लगातार सड़क जाम लग रहा है वहीं इस सड़क पर चल रहे वाहन रेंगते नजर आ रहे है।
सड़क पर चल रहे वाहनों को इस भीषण जाम मे 2 किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग 2 घंटे का समय लग जा रहा है, अगर शाम के वक्त एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहनों को इस सड़क से गुजरना परता है तो समझ लीजिए वह वहां ईश्वर के भरोसे ही गुजर सकता है।
आज से साल भर पूर्व खगौल लख पर यातायात पुलिस हुआ करता था। पर जब से खगौल लख पर तैनात यातायात पुलिस को हटा लिया गया तब से जाम की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। खगौल लख के नजदीक रहने वाले लोगों की माने तो वहां मनमाने ढंग से खगौल आ ओ बी से होकर गुजरते हैं जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है।
लख पर मौजूद लोगों ने बतलाया कि जिस समय यातायात पुलिस हुआ करता था उसे समय कभी जाम भी लग जाती थी तो मौके पर मौजूद यातायात पुलिस उस जाम से तुरंत निजात दिला दिया करता था। पर अब केवल सरकार द्वारा वाहनों से जुर्माना वसूलने के लिए कैमरा तो लगा दिया गया लेकिन यातायात पुलिस नहीं रहने के कारण जाम की समस्या भीषण रूप लेती जा रही है।
गौर तलब है कि खगौल लख मुख मार्ग से औरंगाबाद हाजीपुर आरा पटना मसौढ़ी के मुख्य सड़कों को जोड़ता है। ऐसे में अगर जाम से निजात नहीं मिला तो इधर से गुजरने वाले वाहनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।