खगौल मे मनाया गया अन्तराष्ट्रिय योगा दिवस
खगौल । बुधवार को अन्तराष्ट्रिय योगा दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय खगौल में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा योगा दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० उषा विद्यार्थी, एन० एस० एस० कार्यक्रम पदाधिकरी डॉ० सुमन कुमारी, डॉ० बुलबुली कानो, डॉ० दिलिप कुमार चौधरी, डॉ० उर्मिला ठाकुर एवं डॉ० रजनीश कुमार मौजूद थे। महाविद्यालय की छात्राओं ने इसमें बढ-चढकर इसमें हिस्सा लिया।
वही ईस्ट सेन्ट्रल सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल में प्राचार्य ज्ञानेश्वर के निर्देशानुसार योग शिविर का आयोजन करते हुए योग गुरू ब्रज भूषण के नेतृत्व में योग कराया गया। वहां उपस्थित छात्र, शिक्षक, अभिभावक व आम जन को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कटी चक्रासन जैसे योग आसन कराया गया तथा इसके फायदे बताये गये।मौके पर विद्यालय प्रभारी जितेन्द्र प्रसाद, वरीय कल्याण निरिक्षण अब्दुल कलाम, शिक्षक गजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विजय शेखर, कुमार अनुराग, जेके सिन्हा, मो. औरंगजेब, उमेश पाण्डेय, (ओएस) एस आलम, शिक्षिका मधुमति, नजमा खानम, मनोरमा कुमारी, पुष्पा कमारी, कुमारी सुनिता, अंशुमाला ने योग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इधर यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार राज्य शाखा एवं वाईएचएआई पाटलिपुत्र यूनिट तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मे संयुक्त प्रयास से , अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एसटी एंड एससी रेलवे यूनियन कार्यालय,खगौल में किया गया है। इस कार्यक्रम का उदघाटन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन , बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,पाटलीपुत्र यूनिट के डॉ॰ सुशील कुमार,डॉ. संजेश कुमार गुंजन,रामजी सिंह,राजेश कुमार, डॉ. नम्रता आनंद,संजीव कुमार ,भरत पोद्दार ,अशोक नागवंशी एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के बहन मीरा,बशिष्ठ कुमार,बिरेन्द्र कुमार ,कालिका साह,राजेन्द्र आदि ने संयुक्त रूप से मानव जीवन के सब से उपयोगी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पेड़ में जल समर्पित कर किया गया।
इस में खास कर रेलगाड़ियों को चलाने वाले लोको पायलट, जिस पर हजारों रेल यात्रियों को अपने मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाने की ज़िम्मेदारी रहती है , उसे तनाव दूर रहने ,मन और मस्तिष्क में को शांत रखने के लिए विशेष रूप से योग सिखाया गया |
इस मौके पर योग में महत्वपूर्ण योगदान करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में श्रवण पोद्दार,मदन पोद्दार,रंजीत प्रसाद सिन्हा ,राजकुमार,शशि भषण उजाला ,अनीता देवी,ममता मंजुली,रूपम कुमार,किशलय,अंकित कुमार आदि ने मत्वपूर्ण योगदान किया है |