यश राज पटना। संवाददाता उपेक्षा के शिकार रहे ग्रामकचहरी को सर्वसुविधा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गर्दनीबाग में धरना का आयोजन किया गया। ग्रामकचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपसरपंच, पंच, सरपंच, प्रहरी की उपेक्षा और ग्रमीण क्षेत्रों में रहने वाले 80 फीसदी आबादी के न्यायिक एवं विकासात्मक कार्य में बाधा को लेकर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने गर्दनीबाग में धरना दिया।
साथ ही विधानसभा तक मार्च कर मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ के ज्ञापन में कहा गया है कि 19 अगस्त 2013 को जारी आदेश के नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी उसका अनुपालन प्रखंड, पंचायत, थाना या जिलास्तर के अधिकारी और कर्मचारी नही कर रहे हैं। इन कर्मियो के गलत तरीके से टीका-टिप्पणी की वजह से जनप्रतितिधियों का काम-काज बाधित होता है और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वही मानदेह बढ़ाने की भी मांग पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के सामने रखी।
पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताया कि मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप दिया गया है। सचिव मनोज कुमार ने आवेदन स्वीकार करते हुए कहा कि संघ की मांगें जायज हैं और इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने 10 दिन के अंदर ज्ञापन पर संज्ञान लेने का आश्वासन भी दिया है। निराला ने बताया कि विधायक नीतु कुमारी ने भी मांगों का समर्थन किया है। वहीं विधान पार्षद संजय मयूख,दानापुर प्रखंड से जमालुद्दीनचक पंचायत के उप सरपंच विकाश कुमार पप्पू ,पांच- पूनम देवी अनिल शर्मा, तरूण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामकचहरी के अधिकारी और कर्मियों ने भी आन्दोनल में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।