BiharLife StylePatnaPOLITICS
महानगर युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन
पटना। बिहार में बढ़ते अपराध और सरकार संरक्षित अपराधियों और माफियाओं में बढ़ावा दिये जाने के खिलाफ पटना महानगर युवा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में इन्कम टैक्स गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन की शुरूआत राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से वीरचंद पटेल पथ होकर नारा लगाते हुए इन्कम टैक्स गोलंबर पर पहुँचा। जहाँ कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि अपराधियों को सरंक्षण देना बंद करो।

इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार, वाशु यादव, ऋतिक कुमार, राजा कुमार, रवि कुमार, बिन्दन यादव, रूपेश यादव, राजेश कुमार, शिवेन्द्र कुमार तांती, विक्की यादव, मनोज यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।