शुक्रवार 27 जून से हिजरी वर्ष 1447 की शुरुआत
मोहर्रम का चांद नजर आया,
चांद देखकर हुआ ऐलान, 10वीं मोहर्रम (यौम-ए-आशूरा) 6 जुलाई रविवार को
फुलवारी शरीफ, अजीत . प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया की केंद्रीय चांद देखने वाली समिति ने गुरुवार, 26 जून 2025 को यह घोषणा की है कि मोहर्रम उल हराम 1447 हिजरी का चांद नजर आ गया है. इस घोषणा के साथ ही हिजरी नववर्ष की शुरुआत की पुष्टि हो गई है. इसकी जानकारी खानकाह मुजीबिया फुलवारी शरीफ के प्रबंधक हजरत सैयद शाह मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने दी।

इस अनुसार शुक्रवार, 27 जून 2025 को मोहर्रम की पहली तारीख होगी. वहीं, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यौम-ए-आशूरा, यानी 10वीं मोहर्रम, रविवार, 6 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा।

खानकाह मुजीबिया की ओर से मोहर्रम के अवसर पर धार्मिक आयोजनों, मजलिसों और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. फुलवारी शरीफ क्षेत्र में मोहर्रम का महीना बेहद सम्मान और शांति के साथ मनाया जाता है।