पटना के एयरपोर्ट थाना को मिली बड़ी कामयाबी
पटना ,अजीत। मंगलवार को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने राहगीर महिलाओ से सोने की बिस्किट का झांसा देकर ठगी करने वाले चार ठगो को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से सोने के धातु जैसे कुछ सामानो को भी जप्त किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ठगो को पटना के कई थानों की पुलिस कई महीनों से तलाश कर रही थी।
घटना की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट थाना के सहायक दारोगा जवाहर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि बीएमपी के नजदीक ऑटो पर सवार कुछ लोग महिलाओ से ठगी करने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस ठगो को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि इस क्रम मे पुलिस को देखते ही सभी ठग भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा करके भाग रहे 5 युवको धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए ठगो के नाम मोहम्मद इरफान (22 वर्ष), मोहम्मद शाहिद (19 वर्ष ), मोहम्मद शाहिद( 22 वर्ष ),मोहम्मद इमरान (22 वर्ष )यह सभी सुलतानगंज पटना के निवासी है, जबकि मोहम्मद अली (26 वर्ष) यह मुजफ्फरपुर के रहने वाले है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार सभी ठगों का जाल पटना के आसपास के क्षेत्रो मे फैला है। बताया जा रहा है कि यह सभी पटना के आसपास के इलाकों में पूर्व में भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है। पुलिस ने इनके साथ ही एक ऑटो को भी जप्त किया है।