देसी कट्टा व मोबाइल फोन बरामद

खगौल। मंगलवार की देर रात कॉल पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नेउरा कॉलोनी क्वार्टर नंबर 389ए खगौल का रहने वाला सुधीर कुमार है। इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फूलदेवी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सुधीर कुमार नेउरा कॉलोनी रोड नंबर 26, क्वार्टर नंबर 389ए स्थित अपने घर में देसी कट्टा रखा है और अपने दोस्तों के साथ किसी घटना को अंजाम देने वाला है।

सूचना के आधर पर पुलिस सुधीर कुमार के घर छापेमारी करने पहुंची। जैसे ही दरवाजे पर दस्तक हुई, उसी समय उक्त मकान के पिछले दरवाजे से एक व्यक्ति निकलकर भागने लगा। जहां मौजूदा पुलिस बल के सहयोग से उसे खदेड़कर पकड़ा लिया। गिरफ्तार युवक का नाम सुधीर है। पुलिस ने सुधीर के पास से एक देसी कट्टा व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।