झपट्टा मार केर ले भागे 5 लाख रुपया
दानापुर अजीत। बेखौफ अपराधियों ने पटना के दानापुर में एक शख्स से झपट्टा मारकर 5 लाख रुपए से भरा झोला लेकर फरार हो गए। वही इस पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर की है । बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से झपट्टा मार गिरोह ने 5 लाख रुपए झपट्टा मारकर फरार हो गए। वही इस पूरे वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की जानकरी मिलते ही दानापुर में सनसनी फैल गया। इस घटना के बारे में पीड़ित ने दानापुर थाने को बताया है । सूचना मिलते ही पुलिस ने दानापुर के चारों तरफ नाकाबंदी कर छानबीन शुरू कर दिया है।
वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर छावनी एरिया स्थित स्टेट बैंक से रंजीत कुमार यादव 5 लाख रुपए निकालकर एक थैले में लेकर सड़क पार कर रहे थे। वही इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए 2 लोगों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग झपट्टा मारकर पूरब की तरफ तेजी से फरार हो गए। रंजीत कुमार ने इस घटना के बाद जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, लेकिन मोटरसाइकिल गिरोह पैसा लेकर तेजी से वहां से भाग निकलने में सफल रहा । इस सम्बन्ध मे दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह लूट की घटना नहीं है बल्कि बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग झपट्टा मार लिया है। वही उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।