हारून नगर के सामने स्कूल बस की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
फुलवारीशरीफ. नेशनल हाईवे 98 पर सोमवार को हारून नगर पेट्रोल पंप के सामने एक हादसा हो गया, जब स्कूल बस मोड़ते समय एक बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस और ट्रैफिक थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायल युवक की पहचान पालीगंज निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. वह सेल्समैन का काम करता है और प्राइवेट जॉब के लिए पटना की ओर जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब बिशप स्कॉट स्कूल की बस हारून नगर पेट्रोल पंप के सामने यू-टर्न ले रही थी. बस को मोड़ने के दौरान बाइक सवार संतोष उसकी चपेट में आ गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.