रामपुर शिवमंदिर परिसर में भोले नाथ, माँ पार्वती की प्रतिमा स्थापित
खगौल से संजय पांडे की रिपोर्ट
खगौल। शुक्रवार को खगौल के न्यु कालोनी स्थित भूत नाथ मंदिर परिसर रामपुर शिवमंदिर परिसर में भोले नाथ, माँ पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए महिलाओ ने जलभरी कर नगर भ्रमण करते हुए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। बैंड-बाजे, घोड़े के साथ निकाली गई कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण शामिल थे।

151 श्रद्धालु महिलाओं पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए हुए कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए दल्लुचक, डीआरएम चौराहा, गाड़ी खाना, रामपुर मोड़ होते मंदिर परिसर में पहुंचकर कलश रख पूजा अर्चना किया। जहां बाद में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित किया गया। मौके पर राधो प्रसाद ,माधो प्रसाद साधो प्रसाद राजेश यादव, मुकेश कुमार ,सिकंदर कुमार, पिंटु कुमार राजेश राय, सहित सैकड़ो भक्त मौजूद थे।