महावीर कैंसर संस्थान में योग दिवस पर कैंसर पीड़ित बच्चों ने किया योगाभ्यास
फुलवारीशरीफ (अजीत)। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर से जूझ रहे मासूम बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया. यह आयोजन इस बात का संदेश देता है कि योग न केवल स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है, बल्कि गंभीर बीमारी से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल.बी. सिंह के प्रेरक उद्बोधन से हुई. उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीर और मन दोनों को संतुलन देने वाला एक सशक्त माध्यम है. विशेषकर कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने में योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमें अपने दैनिक जीवन में योग को स्थान देना चाहिए. जिससे स्वास्थ्य बेहतर बना रहे और भविष्य की पीढ़ियों पर बीमारी का प्रभाव कम पड़े।

उन्होंने बताया कि योग मनोबल बढ़ाने और प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सहायक होता है. उन्होंने बच्चों को सरल और प्रभावी योगासन सिखाए और बताया कि कैंसर जैसी बीमारी में भी योग किस तरह लाभदायक हो सकता है।

इस अवसर पर संस्थान के पीडियाट्रिक्स विभाग की टीम ने कैंसर पीड़ित बच्चों को योगाभ्यास कराते हुए रोग से लड़ने की मानसिक शक्ति को जागृत करने के लिए ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास भी कराया। कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशक एवं कीमोथैरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. मनीषा सिंह भी उपस्थित रहीं. उन्होंने बच्चों द्वारा दिखाए गए योग के प्रति उत्साह और जिज्ञासा की प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों को योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।