BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaTravelधार्मिक ज्ञान

हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 31 जुलाई

पटना, अजीत। बिहार राज्य हज समिति ने हज-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है. इच्छुक व्यक्ति हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या मोबाइल ऐप “Haj Suvidha” के माध्यम से 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद राशिद हुसैन ने मस्जिदों के इमामों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे जुमे के खुतबे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में हज के महत्व को उजागर करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक फर्ज को अदा करने के लिए प्रेरित हो सके।

हज के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पास मशीन रीडेबल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना आवश्यक है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 या उससे आगे तक की होनी चाहिए. जिनके पास पासपोर्ट नहीं है या पासपोर्ट की वैधता खत्म हो रही है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द नया पासपोर्ट बनवा ले।

हज कमिटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि पासपोर्ट बनवाते समय सरनेम और लास्ट नेम की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाए, क्योंकि नुसूक पोर्टल पर यह विवरण जरूरी है. साथ ही हज आवेदन से पहले इच्छुक लोगों को अपनी प्रतिबद्धता और तैयारियों पर गंभीरता से विचार करने की सलाह दी गई है, क्योंकि आवेदन रद्द होने की स्थिति में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। पटना स्थित हज भवन में कार्यालय अवधि के दौरान ऑनलाइन आवेदन और पासपोर्ट आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अधिक जानकारी के लिए हज समिति कार्यालय के दूरभाष 0612-2203315 या मोबाइल नंबर 8271463343, 9693638579, 9308102375, 9709647585, 7070810696 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button