बिना लाइसेंस नही निकलेगा ताजिया जुलूस
खगौल। मुहर्रम पर्व को लेकर रविवार को खगौल थाना मे शांति समिति की बैठक अयोजन थाना प्रभारी राज कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम को संपन्न कराने पर चर्चा की गई। मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम के ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही रूट-चार्ट को लेकर भी चर्चा किया गया। आगे कहा कि निर्धारित रूट चार्ट से ताजिया व जुलूस को निकाला जाएगा।

वही दोनों समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की। खगौल थाना अध्यक्ष ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को मनाना है। किसी भी तरह के अफवाह से बचे।अगर कोई असामाजिक तत्व पर्व में विघ्न डालने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें। ताजिया जुलूस के लिए आवेदन के साथ कमिटी के 10 लोगों का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है।

मौके से सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, प्रिया माला, सुनील कुमार ,गीतेंद्र कुमार उपाध्याय,सिद्धार्थ कुमार सिंह, सहायक पुलिस निरीक्षक कृष्णा पंडित,धनजय कुमार, आरक्षी बरखा कुमारी,पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, चंदू प्रिन्स, अजय कुमार यादव, रितेश कुमार बिट्टू, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष उमा गुप्ता,मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू मोहम्मद मनउव्वर, मोहम्मद राजा, महफूज आलम,मोहम्मद सुल्तान उर्फ विक्की,राकेश कुमार गुप्ता, प्रसून कुमार सज्जाद आलम, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,सहित अन्य लोग मौजूद थे।