अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। नीतीश के काम, नीतीश के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान पूर्व विधायक अरुण मांझी के नेतृत्व में ग्राम टडवां, सलारपुर महादलित टोला, सकरैचा गढ़पर महादलित टोला, सकरैचा गन्नीपर महादलित टोला, ग्राम धनकी महादलित टोला, धनकी, महतमानो महादलित टोला समेत कई गांवों का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर नीतीश सरकार के उपलब्धियो पर चर्चा किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, जल आपूर्ति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं साझा की तत्पश्चात फुलवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बिजली आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

पूर्व विधायक अरुण मांझी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की रोशनी पहुंचाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा हरगांव टोले में जाकर कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान भी करवा रहे है। यह जनसंपर्क अभियान ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति जानने और शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम में सुमित कुशवाहा, भाजपा नेता अशोक सिंह, जदयू नेता सौरभ कुमार सिंह, ढिबरा पंचायत के मुखिया सौरभ मांझी, छोटू सिंह, सतीश सिंह, भवानी सिंह, रवि कुमार, राजेन्द्र मांझी, जितेन्द्र मांझी, श्रीकांत मांझी, कमलेश पासवान, विजय ठाकुर, सुरेन्द्र मांझी, शंकर मांझी, सुरज मांझी, जीतू मांझी, प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.