पटना एम्स परिसर से काफी महंगी शराब के साथ स्कूटी बरामद
फुलवारी शरीफ. अजीत। पटना एम्स अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक के पास खड़ी एक स्कूटी से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 11 महंगी बोतलें बरामद की हैं. पकड़ी गई शराब इतनी महंगी और ब्रांडेड है कि आमतौर पर यह किसी स्थानीय शराब दुकान पर उपलब्ध नहीं होती. बताया जाता है कि ये बोतलें विदेश से मंगाई गई नामचीन कंपनियों की हैं.जिनमे ब्लैक एंड व्हाइट,रॉडनी डी,माटेयस 100 पाइपर्स एवं उन ब्रांडेड शराब है.
गुप्त सूचना मिलने पर पटना एम्स टीओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुन्ना पासवान दलबल के साथ ब्लड बैंक के पास पहुंचे. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद संदिग्ध स्कूटी छोड़कर फरार हो गए. जांच के दौरान स्कूटी की डिक्की से शराब की बोतलें मिली।

सूचना फुलवारी शरीफ थाना को दी गई, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी व शराब दोनों को जप्त कर लिया. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कूटी का मालिक कौन है और इतनी महंगी शराब एम्स परिसर में किसके लिए लाई गई थी।

पुलिस ब्लड बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी कर रही है. जप्त की गई स्कूटी का नंबर BR01HM/2320 है।