नववर्ष कि संध्या में दीपक जलाकर नववर्ष का होगा शुभारम्भ
दानापुर । शुक्रवार 28 मार्च 2025 को रामजीचक दीघा में सनातन नववर्ष उत्सव संगठन का आयोजन किया गया। जहां भारतवर्ष की बैठक संगठन के संस्थापक राजेश कुमार के आवास पर आहूत की गई। यह संगठन पूरे देश मे लोगो को जोड़कर अपने सनातन नववर्ष परंपरा को धूमधाम से मनाने तथा विश्व को सनातन नववर्ष के महत्व को बताते है।मौके पर भारतवर्ष की बैठक संगठन के संस्थापक राजेश कुमार ने बताया कि इस संगठन का मुख्य कार्य सनातन नववर्ष को लेकर लोगो को जागरूक करना तथा नववर्ष धूमधाम से मनाना है। साथ ही संगठन का स्लोगन भी बताया उन्होंने कहा कि

आओ हमसब मिलकर सनातन नववर्ष मनाते हैविश्व को सनातन धर्म से पहचान कराते है,सनातन वर्ष का हो ऐसा सम्मान , दुनिया गर्व से कहे “मेरा भारत महान”। वही इस मौके पे विभिन्न संगठन जैसे सूर्य देव क्लब के संयोजक, न्यू फाइव स्टार क्लब महासचिव, त्रिनेत्र सेवा समिति सदस्य, दैनिक जागरण क्लब वार्ड 30,31, 32 के पदाधिकारी, के रूप में प्रदीप कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, अर्जुन कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, सुबोध कुमार, सुरेंद्र कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे। वही विभिन्न संगठन के लोगों ने मिलकर तय किया कि इस नववर्ष से संगठन के लोगों द्वारा घर नववर्ष पत्र और दीपक का वितरण भी किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति अपने घर में नववर्ष कि संध्या में दीपक जलाकर नववर्ष का शुभारम्भ करे।