गंगाजल लाने गए युवक की डूबने से मौत, श्रावणी पूजा का माहौल गमगीन
फुलवारी शरीफ:श्रावणी महोत्सव के तहत कलश यात्रा में गंगाजल लाने एनआईटी घाट, पटना पहुंचे फुलवारी शरीफ निवासी युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ थाना के सामने रामदेव मार्केट निवासी स्वर्गीय रामदेव शर्मा के पुत्र कलूट शर्मा के छोटे बेटे सौरभ शर्मा के रूप में हुई है. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घाट पर अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सौरभ शर्मा अपने दोस्त, खलीलपुरा निवासी युवक के साथ गंगाजल भर रहा था. इसी दौरान घाट किनारे हंसी-मजाक करते वक्त उसका संतुलन बिगड़ा और वह गंगा में गिर पड़ा. दोस्त को लोगों ने किसी तरह खींच कर बचा लिया, लेकिन हट्टा-कट्टा और भारी शरीर के कारण सौरभ गहरे पानी में डूब गया.
घटना अहले सुबह भोर में करीब 3:30 बजे की है. मौके पर मौजूद नवदुर्गा मंदिर चुनौती कुआं के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि श्रावणी पूजा के लिए कलश में गंगाजल भरने के दौरान यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम पहुंची और शव की तलाश शुरू की गई.

इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच मातम छा गया. कलश यात्रा भारी गम के माहौल में नवदुर्गा मंदिर, चुनौती कुआं पहुंची.परिजन और मोहल्लेवासियों के मुताबिक सौरभ शर्मा दो भाइयों में सबसे छोटा था. बेटे की असमय मौत से मां-बाप बेसुध हैं और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.श्रावणी पूजा जैसे पावन अवसर पर यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया है।