महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्स ने राज्यपाल को संस्थान की सुविधाओं की दी विस्तृत जानकारी
फुलवारीशरीफ, अजीत। महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एल० बी० सिंह ने आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर संस्थान में मरीजों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, आधुनिक मशीनों और जनहितकारी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।

डॉ० सिंह ने बताया कि संस्थान में इलाज के लिए आने वाले अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं इसलिए संस्थान की प्राथमिकता रहती है कि उन्हें न्यूनतम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. मरीजों के परीक्षण और इलाज के लिए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें भटकना न पड़े और उनका समुचित इलाज समय पर हो सके।

डॉ० सिंह ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज देना है. इसी क्रम में बिहार में बढ़ते कैंसर मरीजों की संख्या को देखते हुए महावीर कैंसर संस्थान ने मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन की शुरुआत की है जिसके माध्यम से राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों के बीच कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी और प्रारंभिक स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग के जरिए कैंसर की पहचान पहले चरण में संभव हो सकेगी जिससे समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा।