अंबेडर जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
दानापुर। भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को बीबीगंज स्थित महादलित समुदाय विकास भवन के सबका विकास के बैनर तले बच्चो ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व मतदान को ले जागरूकता रैली निकाली।
इसके पूर्व आंबेडकर भवन में डा भीमराव अंबेडकर के अदमाकद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया गया।वहीं रैली में बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर नारेबाजी करतेनजरआए।
रैली बीबीगंज आंबेडकर भवन से प्रारंभ होकर बीबीगंज मोड़,मेन रोड,थाना मोड़, दानापुर, सदर बाजार, मार्शल बाजार, अस्पताल मोड़ होते हुए आंबेडकर भवन मे लौट कर समाप्त हो गया।
इस मौके पर पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहेब ने सीमित संसाधन के बावजूद उच्च से उच्चतम शिक्षा ग्रहण करते हुए भारत का संविधान लिखे है। संविधान हमें हक व अधिकार दिलाता है।
बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वह हथियार है जो ग्रहण करेगा उसका विकास कोई नहीं रोक सकता है। बाबा साहेब की जीवनी से बच्चों को प्रेरणा लेते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है। बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूर्ण करने के लिए बच्चों को शिक्षित होना जरूरी है।
मंच के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि बाबा साहेब गरीब व महादलित के लिए एक मसीहा थे और 1950 में उन्होंने भारत के संविधान में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए संविधान की रचना किया है।
उन्होंने महादलित समाज के पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए अनेको महत्वपूर्ण कार्य किये हैं साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया, हमें ये समझाना है कि वोट सबसे दिलाना है ,छोड़ो अपने सारे काम ,पहले चलो करें मतदान, सबका यह अरमान है, करना सबको मतदान है लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान आदि नारों के साथ लोगों को जागरूक किया का आयोजन किया।
रैली में ऑल इंडिया अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश राय, पार्षद आरती देवी, शोभा कुमारी,आशा देवी, सुरेश राम, उमेश प्रसाद,शशि कुमार,भरत कुमार, राजू राम, विनोद, रत्न कुमार, पुरूषोत्तम यादव, पंकज यादव, गोल्डी यादव, अजीत यादव, सुमन भारती, प्रेरणा कुमारी, जानवी साक्षी, सुबोध कुमार, विकास कुमार,लीला देवी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।