दानापुर में वारमोरा के पहला लेटेस्ट शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
दानापुर। शनिवार को दानापुर के शिवाला मोड़ स्थित उसरी खुर्द में यूनीवर्स नंदी ग्रेनाइट द्वारा वारमोरा का पहला लेटेस्ट शोरूम का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, एवं यूनीवर्स नंदी ग्रेनाइट के डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह के गुरु विजय बाबा, वारमोरा के डायरेक्टर राजेश डेट्रोजा, वाइस प्रेसिडेंट संदीप सोमानी, सेवानिवृत्त एसपी शिशिर कुमार और अभिमन्यु सिंह के गुरु विजय बाबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

पटना में वारमोरा का पहला अत्याधुनिक शोरूम है, जहां नवंबर मे वारमोरा फैक्ट्री में डिजाइन किए गए लेटेस्ट टाइल्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी।

शोरूम में टाइल्स की कीमत 35 रुपए प्रति वर्ग फीट से शुरू होकर 90सौ रुपए प्रति वर्ग फीट तक जाती है। कंपनी अपने सभी उत्पाद खुद की फैक्ट्री में तैयार करती है, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होता है।

शोरूम उद्घाटन के मौके पर यूनीवर्स नंदी ग्रेनाइट की एमडी स्वीटी कुमारी ने बताया कि शोरूम से खरीदारी करने वाले शुरुआती ग्राहकों को एक विशेष उपहार के साथ उनके निर्माण स्थल तक टाइल्स की निःशुल्क पहुंचाया जाएगा।

मौके पर डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि यह शोरूम पटना जिले में वारमोरा का एकमात्र शोरूम है, जहां ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उनका लक्ष्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता, बेहतर डिजाइन और विश्वसनीय सेवा प्रदान करना है।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने शोरूम के आधुनिक डिजाइनों और सुविधाओं की सराहना की।