भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे मिट्टी कटाव स्थल पर रंगदारी को लेकर फायरिंग, एक गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ । इन दिनों भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत दरभंगा और आमस को जोड़ने वाले सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कार्य जोरों पर है. इसी क्रम में निर्माण कार्य के लिए मिट्टी की भारी मात्रा में जरूरत को देखते हुए सरकारी टेंडर प्राप्त ठेकेदार द्वारा क्षेत्र से मिट्टी कटाई करवाई जा रही है।

गौरीचक थाना क्षेत्र के सतौली और बीबीपुर ग्राम के समीप कररुआ नदी से मिट्टी खनन के दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी. बताया जाता है कि ठेकेदार से रंगदारी की मांग को लेकर स्थानीय बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई.इस मामले में ठेकेदार ने अज्ञात के खिलाफ गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरीचक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और धर्मेंद्र यादव के पुत्र अजीत यादव उर्फ़ गोपाली यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गोपाली यादव की गिरफ्तारी बीबीपुर गांव के पास से क़ी गई है।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.



