BhojpurBiharCrime

भोजपुर के चरपोखरी में युवक की गोली मारकर हत्या

  • चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में हुई वारदात
  • इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही तोड़ा दम

आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव स्थित सीवान के पास बुधवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक को बाएं साइड कंधे पर गोली लगी थी। घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। मृत युवक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी सिद्धेश्वर राय के 27 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। वह बीएससी आईटी फाइनल पास था। प्रिंस को बचपन में उसके चाचा गांधी जी राय ने गोद लिया था। गांधीजी राय ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने चचेरे भाई बलभद्र से कहा कि मुझे बाइक से सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा गांव मौसी उषा देवी के घर पहुंचा दो। इसके बाद उसका भाई उसे मौसी के घर पहुंचाकर वापस गांव चला आया।

ma-malti-niwas-6

दूसरी ओर मृतक के मौसेरे भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि प्रिंस कुमार सुबह करीब 10 बजे उसके घर पर आये थे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे अपने गांव वापस जाने के लिए मेरे घर से निकल गए थे। इसी बीच यह घटना घट गई, लेकिन कब इसका समय किसी को मालूम नहीं है। उसने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल मेरे ही घर पर छोड़ दिया था। इसके बाद हम लोग उनके मोबाइल पर फोन लगा रहे थे, लेकिन नहीं लग रहा था। वह कोयल गांव स्थित सुनसान जगह पर पड़ा था। दूसरी तरफ उसने मृतक के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी में विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि प्रिंस को गोली कैसे लगी इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

add office

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चरपोखरी थाना अंतर्गत कोयल गांव के प्रिंस कुमार राय की गोली लगने से हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मौत हो गई। इस घटना के बारे में इसके परिवार वाले और कोई भी बहुत सटीक ढंग से कुछ नहीं बता रहे हैं। बस इतना बता रहे हैं कि यह अपने चचेरे भाई के साथ गया था और इन लोगों ने मोबाइल भी शायद घर पर ही था। घटना की असली सच्चाई क्या है वह इसके चचेरे भाई या अन्य लोग जिनके साथ गया था उसे पूछताछ और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगी। हालांकि घटनास्थल का सत्यापन तथा इसकी वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम को बुला लिया गया है। इसके लिए गठित विशेष टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है। बताया जाता है कि प्रिंस अपने तीन भाइयों एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में दो भाई मंटू ,पप्पू और एक बहन चुमचुम कुमारी है। प्रिंस की मां शकुंतला देवी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button