BiharSupaulTravel

बिजली के खंभे में बाइक टकराने से युवक की मौत

Youth died in bike accident

सुरेश कुमार सिंह सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के गनपतगंज किशनपुर पथ पर मदरसा के समीप मंगलवार की रात तेज रफ्तार से बाइक चला रहा एक युवक ने अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे में जोरदार ठोकर मार कर गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जोरदार आवाज सुन आसपास के लोगों ने इसलिए इसकी सूचना राघोपुर थाने को दी, जहां पुलिस घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया।

घायल की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी चंदन पासवान का 35 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार अनिल पासवान मोटरसाइकिल अपने घर गनपतगंज से किसी काम के सिलसिले मे सुखासन की ओर जा रहा था। वही किशनपुर पथ पर उसका बाइक अनियंत्रित होने के कारण बिजली के खंभे से जा टकराया। जानकारी के अनुसार बुधवार को इलाज के दौरान अनिल पासवान की अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बतलाया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button