खगौल। खगौल थाना ने सोमवार की रात नवजात बच्चे के तस्करी मामले में फरार अभियुक्त को खगौल के आर ओ बी पुल के ऊपर से गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्त कंचनपुर थाना आमहार बिहटा की रहने वाली रामेश्वर कुमार गुप्ता की पत्नी चांदनी खातून है। गौरतलब है कि 22 फरवरी को खगौल के नेऊरा रोड स्थित ससरऊआ पुल के पास से स्विफ्ट डिजार कार में ले जा रहे 7 दिन के एक नवजाजत बच्चे के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तस्कर जानीपुर के संजू देवी अकबरपुर के उषा देवी, संगीता एवं नौबतपुर के रहने वाले अमित एवं आकाश था।
पुलिस ने जब पांचो तस्करों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि वह अगमकुआं स्थित मणिपाल इमरजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर परमानंद के साथ मिलकर बच्चों की चोरी किया करता है। डॉक्टर परमानंद वैशाली जिला का रहने वाला है। पुलिस ने तत्काल अगमकुआं स्थित मणिपाल इमरजेंसी हॉस्पिटल में छापामारी करते हुए डॉक्टर परमानंद के साथ दीदारगंज की रहने वाली अर्चना एवं वैशाली के रहने वाला राहुल को एक 6 दिन के एक नवजात बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सारे तस्करों से पूछताछ की तो तस्करों ने बतलाया कि बख्तियारपुर स्थित एवं अस्पताल में रहने वाले सतीश कुमार एवं सोनू कुमार से मिलकर वहां से भी बच्चों को चुराकर बेचा करता था। वही चांदनी के गिरफ्तारी के बाद खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बतलाया कि पुलिस को सूचना मिली थी की चांदनी अपने पति के साथ खगौल के रास्ते कहीं जा रही है। सूचना मिलते हैं पुलिस ने पुल के ऊपर नाकाबंदी करते हुए चांदनी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद चांदनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।