BiharPatna

महिला ने दिया ट्रेन में बच्चे को जन्म

YES RAJ खगौल। दिल्ली से लौट रही एक महिला ने ट्रेन मे ही अपने बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

woman gave birth to a child in train
woman gave birth to a child in train

जानकारी के मुताबिक शेखपुरा निवासी दीपक कुमार एवं उनकी पत्नी रीता देवी गाड़ी संख्या 12392 से दिल्ली से लौट रही थी और उन्हे राजगीर जाना था । दोनो पति-पत्नी जनरल बोगी मे सफर कर रहे थे। रीता देवी गर्भवती थी और उन्हे बिहटा के आसपास लेबर पेन होने लगा। किसी यात्री ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी। वही जब ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो प्रसव पीड़ा से तड़पती उस महिला को रेलवे हॉस्पिटल के दो नर्स एवं आरपीएफ के आरक्षी अमरपाली ने अटेंड किया। जहां ट्रेन मे ही उस महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। मौके पर रेलवे हॉस्पिटल के 2 नर्स भी अटेंड कर उक्त महिला एवं बच्चे का उपचार कर बताया की महिला एवं बच्चा स्वस्थ है। आगे की यात्रा कर सकते है। इस पूरे प्रक्रिया मे दानापुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक पर लगभग 7 से 8 बजे तक गाड़ी खड़ी रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button