Bihar

खनन विभाग जप्त किया नवनिर्मित मकान बनाने वालों का बालू एवं गिट्टी

  • खनन विभाग के अधिकारी ने स्थानीय निवासियों की एक न सुनी और वह सारा गिट्टी बालू जप्त कर ले गए
  • खनन विभाग के अधिकारियों से 2 घंटे का समय भी मांगा पर स्थानीय निवासियों को समय नही दिया गया

खगौल। खगौल के गांधी स्कूल रोड क्षेत्र के आसपास के लोगों द्वारा मकान बनबाने के लिए गिराए गए गिट्टी बालू को खनन विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया है।

इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी स्कूल के क्षेत्र के आस पास कुछ लोग अपना निजी मकान बनवा रहे हैं। जिसको लेकर ट्रक द्वारा गिट्टी एवं बालू सुनसान जगहों पर गिरा कर उसे मजदूरों द्वारा धोलाई करवाते हुए बन रहे मकानों के पास रखवा रहे थे। अचानक खनन विभाग ने बिना सूचना दिए गिट्टी बालू को हाईवा मे लाद कर ले गए।

आर्यनगर निवासी सुधा कुमारी ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही अपने मकान बनवाने के लिए लाखों रुपए का गिट्टी गिरवाई थी। जिसका चलान व रसीद अधिकारी को दिखाने के बावजूद भी मेरी सारी गिट्टी उठा ली गई। उन्होंने आगे बताया कि यह गिट्टी सरकारी जमीन पर नहीं प्राइवेट जमीन पर रखी हुई थी इस बात को भी मैंने अधिकारियों के सामने रखा फिर भी उन लोगों ने मेरी एक न सुनी और सारी गिट्टी उठबा ली। इससे पूर्व बिना कोई सूचना दिए खनन विभाग ने उसे जेसीबी द्वारा हाईवा पर लाद कर ले गए।

स्थानीय निवासियों ने बतलाया की वह अपने मकान बनवाने के लिए जो गिट्टी एवं बालू जमीन पर रखे थे उसको उठाने के लिए पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों से 2 घंटे का समय भी मांगा गया । इस पर खनन विभाग के अधिकारी ने स्थानीय निवासियों की एक न सुनी और वह सारा गिट्टी बालू जप्त कर ले गए । आगे कहा की खनन विभाग द्वारा मनमानी की जा रही है। जहां स्कूल का क्षेत्र नहीं है वहां से भी खनन विभाग के लोग गिट्टी

Advertisement

एवं बालू जबरदस्ती उठाकर जप्त कर ले गए हैं। जहां लोग गिट्टी बालू की तस्करी करें वहां तो कुछ करते । वही मध्यवर्गीय परिवार के लोग जो अपने मकान बनाने के लिए गिट्टी बालू गिराए हैं उसे जप्त कर जबरदस्ती ले जा रहे हैं।

वही मौके पर पहुंचे माइंस स्पेक्टर शाहबाज अहमद ने बताया कि गांधी स्कूल के क्षेत्र में जो लोग अतिक्रमण करके बालू गिट्टी गिराए हुए हैं विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर उसे जप्त की जा रही हैं। इस संबंध मे खगौल थाना से कहा गया कि यह कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button