- नीतीश कुमार को हम सियासी तौर पर मिट्टी में मिला देंगे : सम्राट चौधरी
पटना। भामाशाह की जयंती पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम लोग बिहार के मुख्यमंत्री जी के तरह पलटी नहीं मारते हैं। पलटासन तो केवल उन्हीं के पास है। भाजपा ने सींचकर किसी व्यक्ति को कहां से कहां पहुंचा दिया। अगर भाजपा के 34 विधायकों का समर्थन नहीं होता तो गरीबों के जी मसीहा बनते हैं लालू प्रसाद जी, उनकी राजनीति उत्पत्ति ही नहीं होती। इतना ही नहीं सम्राट ने आगे कहा कि हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिटमेंट किया था कि नीतीश कुमार जी को ही मुख्यमंत्री बनाना है। इसलिए कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार जी भाग गए। अब जब वह भाग ही गए तो हम लोग तो उनको राजनीतिक तौर पर नीतीश कुमार मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। 2024 और 25 में हम लोगों को पूरी तरह कमिटमेंट करना होगा कि जिस तरह से यूपी में अपराधी, आतंकवादी और उग्रवादी मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है उसी तरह बिहार में राजनीतिक तौर पर नीतीश कुमार जी को मिट्टी में मिलाने का काम किया जाएगा।
2020 के चुनाव में नीतीश कुमार की लोकप्रियता खत्म हो चुकी थी
इससे पहले सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार को तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पांच बार कंधे पर उठाकर राजभवन तक पहुंचाया कि आप मुख्यमंत्री बनो। 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार की लोकप्रियता खत्म हो चुकी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार कई बार कहा कि आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा लेकिन नीतीश कुमार कहते थे नहीं हो जाएगा। तंज कसते हुए सम्राट ने कहा कि अरे कैसे हो जाएगा जनता तैयार नहीं है, आपको देखने के लिए। अब आप इतना पलटी मार चुके हैं कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं को बदला लेना है।